Monday, December 22, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhपोस्ट ऑफिस में 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी!

पोस्ट ऑफिस में 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी!

जांजगीर–चांपा CRIME NEWS: पोस्ट ऑफिस धोखाधड़ी मामले में चांपा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल और थाना चांपा की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी एजेंट दीपक कुमार देवांगन को गिरफ्तार किया गया है। मामले में प्रार्थी राजकुमार देवांगन, निवासी चरण नगर चांपा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2018 से उसने पोस्ट ऑफिस चांपा में दो खाते खुलवाए थे।

वह अपनी मासिक किस्त ₹1500 पोस्ट ऑफिस एजेंट दीपक देवांगन के माध्यम से जमा करता था। कुल ₹66,000 जमा कराने के बावजूद केवल ₹6,900 ही खाते में जमा हुए, जबकि शेष राशि आरोपी ने फर्जी एंट्री, जाली हस्ताक्षर और फर्जी सील लगाकर हड़प ली।

– Advertisement –

जांच में सामने आया कि आरोपी ने इसी तरह लगभग 200 खाताधारकों से बीते पाँच वर्षों में 1 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चांपा यदुमणी सिदार के निर्देश पर संयुक्त टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया।

पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी की रकम ऑनलाइन बेटिंग एप में हारने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से एक मोबाइल, दो फर्जी सिम, चार बैंक खाते, करीब 150 पोस्ट ऑफिस खाते, एजेंट लाइसेंस सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मामले में अन्य आरोपियों की तलाश और खाताधारकों से जुड़ी विस्तृत जांच जारी है।

– Advertisement –

Ad image

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments