गरियाबंद। CG NEWS: जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए बैंक खाता एवं आधार सीडिंग से संबंधित संशोधन की कार्यवाही postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है। विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा नवीन आवेदन, पंजीयन एवं नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
संस्थाओं के लिए निर्धारित समय-सीमा
इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं के लिए भी विभिन्न चरणों की अंतिम तिथियाँ निर्धारित की गई हैं—
•संस्थाओं द्वारा प्रपोजल लॉक कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास को प्रेषित करने की अंतिम तिथि – 05 फरवरी 2026
•शासकीय संस्थाओं द्वारा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तिथि – 08 फरवरी 2026
•जिला कार्यालय द्वारा भुगतान हेतु राज्य कार्यालय को प्रेषित करने की अंतिम तिथि – 10 फरवरी 2026
•छात्रवृत्ति भुगतान जारी करने की अंतिम तिथि – 15 फरवरी 2026
निर्धारित तिथि के बाद पोर्टल होगा बंद
विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। समय-सीमा के भीतर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने की स्थिति में यदि किसी विद्यार्थी को छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाता है, तो इसके लिए संबंधित संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।
छात्रवृत्ति योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों एवं संस्था प्रमुखों से समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।



