Palash Smriti Wedding : महिला टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकीन हल्दी और संगीत सेरेमनी के बाद शादी टॉल दी गई. इसी बीच स्मृति ने शादी के सारे पोस्ट अपने इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं.
खबरों के मुताबिक स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक के लक्षण दिखने के बाद सर्वहित हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीँ दूसरे दिन मंगेतर पलाश को भी अचानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इन सब के बीच एक चीज ने लोगों का ध्यान जहां सबसे ज्यादा खींचा है वो है स्मृति की शादी से जुड़े सभी इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर देना, जिसमें उनकी सगाई की अनाउंसमेंट और प्रपोजल वीडियो भी था.

Palash Smriti Wedding – स्मृति को धोखा दे रहे थे पलाश?
इन सभी के बीच कंट्रोवर्सी वहां उठी है जब एक इंस्टाग्राम यूजर मैरी डी कोस्टा ने पलाश के साथ चैट के स्क्रीनशॉर्ट शेयर किए हैं. उन्होंने कहा है कि ये चैट उनकी पलाश के साथ है. जिस अकाउंट से स्क्रीनशॉर्ट शेयर हुए हैं उसे डिएक्टिवेट कर दिया गया है लेकिन ये स्क्रीनशॉर्ट अभी भी वायरल हो रहे हैं.
मई 2025 के मैसेज में पलाश को मैरी से स्विमिंग के लिए चलने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. जब वह उसके रिलेशनशिप स्टेटस या उसे प्यार है या नहीं, ये जानने की कोशिश करती है, तो पलाश सवालों को टाल देता है. साफ जवाब देने के बजाय वह उसे मिलने के लिए मनाने की कोशिश करता रहता है.
Someone on Insta posted ss of Palash DMing her.
byu/itneverhelps inBollyBlindsNGossip
पलक ने शेयर किया था पोस्ट
पलाश की बहन पलक ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘स्मृति के पिता की तबीयत की वजह से स्मृति और पलाश की शादी को रोका जा रहा है. आप सभी से रिक्वेस्ट है कि इस सेंसिटिव समय में परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें‘




