Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeEntertainmentऑस्कर में 16 नॉमिनेशन के साथ

ऑस्कर में 16 नॉमिनेशन के साथ

नई दिल्ली। Oscar Nominations: हॉलीवुड की चर्चित हॉरर फिल्म ‘Sinners’ इस साल ऑस्कर की रेस में सबसे आगे निकल चुकी है और 98वें अकादमी अवॉर्ड्स में रिकॉर्ड 16 नॉमिनेशन हासिल कर इतिहास रच चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड All About Eve, Titanic और La La Land जैसी दिग्गज फिल्मों के नाम था, जिन्हें 14-14 नॉमिनेशन मिले थे, लेकिन रयान कूगलर के निर्देशन में बनी Sinners ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया। अगर आप इस वैंपायर-थीम वाली फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं, तो अब इसे OTT प्लेटफॉर्म Jio Hotstar पर स्ट्रीम किया जा सकता है। फिल्म हिंदी में उपलब्ध नहीं है, लेकिन अंग्रेज़ी ऑडियो के साथ सबटाइटल का विकल्प मौजूद है, जिससे दर्शक आसानी से इसका आनंद ले सकते हैं।

फिल्म में माइकल बी. जॉर्डन ने 1930 के दशक की शुरुआत में मिसिसिपी डेल्टा में ज्यूक जॉइंट खोलने वाले जुड़वां भाइयों का दमदार डबल रोल निभाया है, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है, वहीं डेलरोय लिंडो और वुन्मी मोसाकू को सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो Sinners पिछले साल नॉर्थ अमेरिका में सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी, जहां इसने 280 मिलियन डॉलर, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 88 मिलियन डॉलर की कमाई की और इसका कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 368 मिलियन डॉलर (करीब 3255 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया, जबकि फिल्म का बजट सिर्फ 90–100 मिलियन डॉलर था; भारत में फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

– Advertisement –

Ad image

Sinners को सिर्फ अभिनय और निर्देशन ही नहीं, बल्कि सिनेमैटोग्राफी, विजुअल इफेक्ट्स, साउंड, प्रोडक्शन डिजाइन, एडिटिंग, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइन, म्यूजिक, ओरिजिनल स्कोर, मेकअप और हेयर स्टाइल जैसी तकनीकी कैटेगरी में भी ऑस्कर नॉमिनेशन मिला है। आमतौर पर हॉरर फिल्मों को ऑस्कर में कम तवज्जो मिलती है, लेकिन पिछले साल The Substance और अब Sinners को मिले नॉमिनेशन यह दिखाते हैं कि अकादमी की सोच बदल रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि रिकॉर्ड बनाने वाली यह फिल्म ऑस्कर नाइट में कितने अवॉर्ड अपने नाम कर पाती है।

– Advertisement –

Ad image

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments