CRIME NEWS: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत अंतर्राज्यीय ड्रग नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए कोकिन तस्करी से जुड़े एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है; 18 दिसंबर 2025 को थाना गंज क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे रोड, चूनाभट्ठी स्थित पुरानी शराब दुकान के पास संदिग्ध युवक से 16.56 ग्राम कोकिन (कीमत करीब 8.28 लाख रुपये) बरामद होने के बाद मोबाइल जांच और पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह खेप महाराष्ट्र के गोंदिया से लाई गई थी,
जिसके आधार पर पुलिस ने गोंदिया निवासी आवेश सैय्यद (27 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया; आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 334/25 के तहत धारा 22 नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज किया गया है; एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थाना गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सामने आए इन सुरागों के बाद पुलिस ने साफ किया है कि यह सिर्फ शुरुआत है और अंतर्राज्यीय ड्रग नेटवर्क की बाकी कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है, जिससे आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे संभव हैं।



