IND vs NZ 2nd ODI Live Score : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज राजकोट में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए है। इस मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड टीम को 285 रन बनाने होंगे।
भारतीय टीम की ओर से केएल राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। राहुल ने 92 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके लगाए। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की पारी खेली।

भारत को 70 के स्कोर पर पहला झटका लगा था और इसके बाद भारत ने 118 के स्कोर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके साथ केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। जडेजा 27 रन बनाकर लौटे। फिर राहुल ने नितीश कुमार रेड्डी के साथ 57 रनों की साझेदारी कर भारत का स्कोर 250 पार पहुंचाया।




