DGP-IG Conference: 28 से 30 नवंबर 2025 तक नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्था (IIM) में आयोजित होने वाली ‘DGP-IG कॉन्फ्रेंस’ के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
DGP-IG Conference: 28 से 30 नवंबर 2025 तक नया रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्था (IIM) में आयोजित होने वाली ‘DGP-IG कॉन्फ्रेंस’ के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रायपुर प्रवास को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक प्लान तैयार किया गया है.
सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी
जानकारी सामने आई है कि 28 से 30 नवंबर 2025 तक प्रधानमंत्री का रायपुर प्रवास कार्यक्रम तय हैं. PM का माना एयरपोर्ट से नया रायपुर के स्पीकर हाउस और IIM तक आवागमन रहेगा. SSP रायपुर ने सुरक्षित व निर्बाध VVIP मूवमेंट के लिए विशेष रिपोर्ट भेजी. रिपोर्ट में नवा रायपुर क्षेत्र में भारी व मध्यम वाहनों पर रोक लगाने की अनुशंसा है.
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने अनुशंसा से सहमति जताई है. मोटरयान नियम 1994 की धारा 215 के तहत प्रतिबंध आदेश जारी किया गया है. 28 से 30 नवंबर तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों की एंट्री और मूवमेंट प्रतिबंधित रहेगी.
VVIP सुरक्षा के लिए शहर में कारकेड व्यवस्था
वहीं पीएम मोदी और कई VVIP 28–29 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे. जिसके चलते VVIP सुरक्षा के लिए शहर में कारकेड की व्यवस्था की गई है. अफसरों के लिए विशेष बस सेवा तैयार किया गया है. 27 नवंबर से एयरपोर्ट पर अफसरों और मेहमानों के स्वागत के खास इंतजाम होंगे. सुबह वीवीआईपी आगमन, शाम को वापसी, आम जनता की आवाजाही पर न्यूनतम असर रहेगा. रूट डायवर्जन, होटल व्यवस्था और उच्च स्तरीय सुरक्षा के लिए सभी विभाग अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में EOW ने 6वां चालान किया पेश, पूर्व IAS निरंजन दास समेत 6 आरोपी नामजद
कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे साढ़े पांच सौ अफसर
साथ ही रुकने वाले स्थानों की सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की जाएगी. राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की 5 कंपनी को ड्यूटी में उपलब्ध कराया जाएगा. 28 से 30 नवंबर तक होने वाले सम्मेलन स्थल पर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही आईबी की टीम तैनात रहेगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के जिम्मे रहेगी. केंद्रीय फोर्स के जवान सहयोगी की भूमिका में रहेंगे.



