Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhनक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई, ओडिशा

नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई, ओडिशा

रायपुर | CG NEWS: ओडिशा के कंधमाल–गंजाम सीमावर्ती वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन का शीर्ष नेतृत्व शामिल गणेश उइके भी न्यूट्रलाइज हुआ है, इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सलवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में यह माओवादी तंत्र की रीढ़ पर सीधा प्रहार है और अब नक्सल हिंसा के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है,

उन्होंने स्पष्ट किया कि 31 मार्च 2026 तक नक्सल उन्मूलन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह एक ठोस और निर्णायक कदम है, सीएम साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि देश पूरी ताकत,

– Advertisement –

स्पष्ट नीति और अटूट इच्छाशक्ति के साथ नक्सल-मुक्त भारत की ओर बढ़ रहा है, साथ ही सुरक्षा बलों के साहस को नमन करते हुए दो टूक संदेश दिया—हिंसा का रास्ता छोड़िए, मुख्यधारा से जुड़िए, अन्यथा कानून अपना काम करेगा, क्योंकि शांति, विकास और विश्वास ही नए भारत की पहचान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments