वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला बल सुकमा एवं 150 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में 26 नवंबर 2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार (150 BN CRPF) के नेतृत्व में जी/एफ/QAT कंपनी व जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम पालागुड़ा इत्तापारा इलाके में निकली।
अभियान के दौरान सुबह लगभग 09:15 बजे टीम को जंगल-पहााड़ियों में नक्सलियों का एक बड़ा डम्प मिला, जिसमें हथियार, विस्फोटक एवं अन्य सामग्रियां भारी मात्रा में बरामद की गईं। सुरक्षा बलों ने सतर्कता व कुशलता से नक्सलियों के खतरनाक मंसूबों को विफल करते हुए पूरे क्षेत्र की सर्चिंग की और सुरक्षित शिविर लौट आए।
बरामद नक्सली डम्प सामग्री का विवरण—
1.सिंगल शॉट राइफल (ओवर मज़ल लोडिंग) – 05 नग
2.जिलेटिन (विस्फोटक) रॉड्स – 35 नग
3.BGL हेड – 07 नग
4.इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 05 नग
5.नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 07 नग
6.कॉर्डेक्स वायर – लगभग 40 मीटर
7.नक्सली साहित्य – 01 बैग
8.अस्पताल से संबंधित सामग्री – 01 बैग
9.मल्टीमीटर – 01 नग
10.फ्लेक्सिबल वायर – लगभग 40 मीटर
सुरक्षा बलों की इस संयुक्त कार्रवाई ने न केवल नक्सलियों की योजना को ध्वस्त किया है, बल्कि क्षेत्र में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान को और मजबूती प्रदान की है। जिला सुकमा में सुरक्षा बलों के लगातार सफल अभियानों से नक्सलियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है और स्थानीय क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा की स्थिति सुदृढ़ हो रही है।



