निफ्टी ने तोड़ा 14 महीने का रिकॉर्ड, सेंसेक्स में भी उछाल
27-Nov-2025 12:12 PM
निफ़्टी ने गुरुवार को 26,285.95 का नया आंकड़ा छुआ है. यह 80.65 अंक या 0.31 फ़ीसदी की बढ़त है.
लगभग 14 महीने बाद निफ़्टी ने रिकॉर्ड तेज़ी हासिल की है.
सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में तेज़ी से चढ़ा और बाज़ार खुलने के तुरंत बाद 85,843.82 के स्तर पर पहुंचा.
निफ़्टी 50 ने दिन की शुरुआत 26,261.25 पर की, जो 55.95 अंक या 0.21 फ़ीसदी की बढ़त है. बीएसई सेंसेक्स 85,741.13 पर खुला, जो 131.62 अंक या 0.15 फ़ीसदी ऊपर था.
मज़बूत शुरुआत की वजह से निफ़्टी अपने पुराने रिकॉर्ड के पार निकल गया. निफ़्टी ने सितंबर 2024 में छुए गए 26,277.37 के पिछले उच्च स्तर को पार कर लिया. सेंसेक्स भी सितंबर 2024 के अपने रिकॉर्ड 85,978.25 के बिल्कुल क़रीब पहुंच गया है. (bbc.com/hindi)



