Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeSportsNicholas Pooran ने बल्लेबाज को स्टंप करने से किया इंकार

Nicholas Pooran ने बल्लेबाज को स्टंप करने से किया इंकार

Nicholas Pooran : क्रिकेट जगत में हाल ही में एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जब वेस्ट इंडीज के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बल्लेबाज को स्टंप करने से इंकार कर दिया। मैच के दौरान यह घटना तब हुई, जब पूरन के टीम ने नियमों के तहत उन्हें रिटायर आउट (Retired Out) कर दिया। जिसके बाद पूरन मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे है।

– Advertisement –

मैच की लाइव स्ट्रीम और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दर्शक और क्रिकेट फैंस इस फैसले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ लोग पूरन के फैसले की सराहना कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे विवादास्पद भी बता रहे हैं।

– Advertisement –

Ad image

जानकारी के अनुसार, यह घटना वनडे/टी20 मैच के दौरान हुई, जब बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे और पूरन को स्टंप करने का मौका मिला। पूरन ने खेल भावना और रणनीति को ध्यान में रखते हुए स्टंपिंग से इंकार कर दिया। टीम मैनेजमेंट ने नियमों के तहत उनका रिटायर आउट कर दिया।

Abu Dhabi Football Match : अबू धाबी में Ronaldo की चमक, अल नस्र की धमाकेदार 4-2 से जीत

– Advertisement –

Ad image

इसके बाद सोशल मीडिया पर #NicholasPooran, #RetiredOut, #CricketControversy जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं।

वहीं फैंस इस बात को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट ने सही निर्णय लिया या पूरन को स्टंप करने दिया जाना चाहिए था। वीडियो ने क्रिकेट फैंस के बीच बहस छेड़ दी है।

Ronaldo Hits Iconic “SIUUU” Celebration as Al Nassr Beat Al Wahda 4–2 in Friendly Clash — How Close Is CR7 to 1,000 Goals?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments