टाटा समूह के संरक्षक रतन टाटा नहीं रहे। मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हर्ष गोयनका 26 मिनट पहले ट्वीट कर कहा है कि घड़ी ने टिक-टिक बंद कर दी है. टाइटन का निधन हो गया। ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की एक मिसाल थे, जिन्होंने व्यापार और उससे परे की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह हमारी स्मृतियों में सदैव ऊँचा रहेगा।
Add a comment