जांजगीर चांम्पा। CG NEWS: प्रदेश के बजट में इस बार एक अहम नई रेलवे लाइन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। यह रेल लाइन नया रायपुर से दो दिशाओं में जुड़ेगी—एक ओर दुर्ग और दूसरी ओर बलौदाबाजार होते हुए जांजगीर जिले के गंगाजल, खरताल, मिसदा होते हुए खरसिया तक। खास बात यह है कि यह पूरी तरह नई रेल लाइन होगी, जो मौजूदा रेलवे नेटवर्क से अलग रहेगी और नए इलाकों को जोड़ने का काम करेगी।
प्रारंभिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक यह लाइन रायपुर और खरसिया के बीच आने वाले सौ से अधिक कस्बों और गांवों से होकर गुजरेगी, जिनमें से कई जगहों तक अभी ढंग की सड़क भी नहीं है। यह रेल लाइन बिलासपुर से नहीं गुजरेगी, बल्कि सीधे नया रायपुर से बलौदाबाजार और खरसिया तक जाएगी।
छत्तीसगढ़ रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किए गए प्राथमिक सर्वे के बाद इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। करीब 266 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर लगभग 4,900 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे चार साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस परियोजना से बलौदाबाजार पहली बार देश के रेल मानचित्र में शामिल होगा। साथ ही, जिन इलाकों में सीमेंट और अन्य उद्योग हैं, वहां माल ढुलाई और यात्री परिवहन—दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा।




