Unreleased Bollywood Film बॉलीवुड के इतिहास में शायद ही कोई फिल्म इतनी लंबी खामोशी के बाद बड़े पर्दे तक पहुंचने जा रही हो, जितनी रजनीकांत और शत्रुघ्न सिन्हा की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘हम में शहंशाह कौन’, जिसकी शूटिंग 37 साल पहले पूरी हो चुकी थी लेकिन निजी त्रासदियों, हालातों और समय की मार के कारण इसे कभी सर्टिफिकेशन के लिए भी सबमिट नहीं किया गया;
दिवंगत निर्देशक हरमेश मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हेमा मालिनी, अनीता राज, प्रेम चोपड़ा, शरद सक्सेना, जगदीप और दिवंगत अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं,
संवाद सलीम-फैज के हैं, संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का है, गीत आनंद बख्शी ने लिखे और कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी, यानी यह फिल्म अपने दौर के लगभग हर बड़े नाम को समेटे हुए है; फिल्म के अटकने की सबसे दर्दनाक वजह प्रोड्यूसर राजा रॉय की निजी जिंदगी से जुड़ी रही, जब शूटिंग के बाद वे व्यापार के सिलसिले में लंदन गए और वहीं उनके छोटे बेटे का असमय निधन हो गया,
इस गहरे सदमे के बाद फिल्म को रिलीज करने की हिम्मत नहीं जुटा सके, फिर निर्देशक हरमेश मल्होत्रा की अचानक मौत ने भी इस प्रोजेक्ट पर मानो ताला जड़ दिया, लेकिन दशकों बाद असलम मिर्जा और शबाना मिर्जा ने इस भूली-बिसरी फिल्म को दोबारा जिंदा करने का फैसला किया और आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए एआई की मदद से फिल्म को रीस्टोर किया गया,
जिसमें 4K रीमास्टरिंग और 5.1 सराउंड साउंड मास्टरिंग की गई, जबकि कहानी, अभिनय और मूल आत्मा को पूरी तरह सुरक्षित रखा गया; प्रोड्यूसर राजा रॉय ने इसे अपनी जिंदगी का अधूरा सपना पूरा होने जैसा बताया और कहा कि इस फिल्म ने दर्द, इंतजार और संघर्ष सब कुछ देखा है,
लेकिन अब यह दर्शकों के सामने उसी शान के साथ आएगी, जिस शान के साथ इसे बनाया गया था, फिल्म पहले देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी, जहां दर्शकों को 80-90 के दशक के बॉलीवुड की वही पुरानी भव्यता, दमदार डायलॉग, शानदार संगीत और एक्शन-ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा, जो आज के दौर में बेहद दुर्लभ हो चुका है।



