Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeIndiaमेंटनेंस ऑफिस सेक्टर 8 में मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, प्रिंटर चोरी कर भागा...

मेंटनेंस ऑफिस सेक्टर 8 में मॉनिटर, सीपीयू, यूपीएस, प्रिंटर चोरी कर भागा अज्ञात चोर

भिलाई : न्यूज़ 36 : कार्यपालन अभियंता नगर संभाग (पश्चिम) सेक्टर 08 में अज्ञात चोर द्वारा खिड़की में लगा कूलर को हटा जाली काटकर अंदर प्रवेश किया। अंदर रखे पांच नग मॉनिटर, 8 नगसीपीयू, 6 नग यूपीएस, एक प्रिंटर एवं एक इंडक्शन चोरी कर फरार हो गया। सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि मनीष चंद्रवंशी पिता आर बी चंद्रवंशी 40 वर्ष मकान नंबर टी-03, आदर्श नगर दुर्ग में रहते हैं। कार्यपालन अभियंता नगर संभाग (पश्चिम) सेक्टर 08 में सहायक अभियंता (उच्च दाब) के पद पर पदस्थ है। 4 अक्टूबर को दोपहर को लगभग 02.30 बजे कार्यालय को बंद करके सभी स्टाफ अपने अपने घर चले गये। 5 अक्टूबर को रविवार अवकाश था। 6 अक्टूबर को कार्यालय समय सुबह 10.00 बजे आकर देखा तो 22/32 बंगला, कार्यपालन अभियंता नगर संभाग (पश्चिम) हुड़को भिलाई में ऑफिस के बाजू में बने खिड़की में कूलर को हटा कर जाली तार को काट कर रात्रि में अंदर प्रवेश किया गया। ऑफिस में रखे 05 नग मॉनीटर, 08 नग सी.पी.यू., 06 नग यू.पी.एस, 01 नग प्रिंटर, 01 नग इंडक्सन, समान किमती 50000 रु. को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसमे पिछले 15 वर्ष का महत्वपूर्ण डाटा संधारित था। वरिष्ठ अधिकारी के आदेशानुसार थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। सहायक अभियंता मनीष चंद्रवंशी की रिपोर्ट पर से भिलाई नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments