रायपुर। Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस सजावट तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
ये भी पढ़ें : RAIPUR VIDEO : छत्तीसगढ़ बंद का असर : रायपुर में बवाल, मैग्नेटो मॉल में जमकर तोड़फोड़, यहां मारपीट भी, देखें वीडियो
घटना 24 दिसंबर की है, जब कुछ युवकों ने मॉल में की गई क्रिसमस सजावट पर आपत्ति जताते हुए तोड़फोड़ की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेलीबांधा थाना पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई के विरोध में बजरंग दल ने सिविल लाइन थाना जाकर सामूहिक गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है। थाना परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, कांकेर जिले में कथित मतांतरण के विरोध में माहौल तनावपूर्ण है। सर्व समाज की ओर से बंद का आवाहन किया गया, जिससे कई जगह दुकानें बंद रही और आम जनजीवन प्रभावित हुआ।




