Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhलोकसभा में तकनीकी शिक्षा को भविष्य

लोकसभा में तकनीकी शिक्षा को भविष्य

एआई, रोबोटिक्स और उभरती तकनीकों पर सांसद बृजमोहन ने उठाए सार्थक सवाल, शिक्षा मंत्री ने दिया विस्तृत जवाब

नई दिल्ली/रायपुर। CG NEWS: रायपुर लोकसभा सांसद, दूरदर्शी नेता और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध बृजमोहन अग्रवाल ने आज लोकसभा में तकनीकी शिक्षा के भविष्य से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। देश के युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमत्ता, उन्नत रोबोटिक्स, जीन-संपादन (CRISPR) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के लिए तैयार करने हेतु उठाए जा रहे ठोस कदमों पर उन्होंने सरकार से युवाओं के हितों में जानकारी मांगी।

– Advertisement –

अग्रवाल ने बहुविषयक तकनीकी शिक्षा, नवाचार-उन्मुख अनुसंधान, वित्तीय प्रावधान, संस्थानों के चयन मानदंड और इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों की संभावित संख्या से संबंधित व्यापक प्रश्नों के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि वे देश की तकनीकी शिक्षा प्रणाली को मजबूत और भविष्य-उन्मुख बनाने के लिए कितने संकल्पबद्ध हैं।

– Advertisement –

Ad image

शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकान्त मजूमदार ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं पर विस्तृत उत्तर प्रस्तुत किया और बताया कि, NEP-2020 के अनुरूप एआई, डेटा साइंस, रोबोटिक्स, स्पेस टेक्नोलॉजी आदि उभरते क्षेत्रों को तकनीकी पाठ्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है।

– Advertisement –

Ad image

एआईसीटीई द्वारा उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी, नवाचार परिषदों, अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और इंटर्नशिप अवसरों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि, 5 वर्षों के लिए 4200 करोड़ रुपये की लागत से देशभर की इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक शिक्षण व्यवस्था में विशाल सुधार लागू किए जा रहे हैं, जिससे लगभग 5.2 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हमेशा की तरह न सिर्फ अपने क्षेत्र बल्कि पूरे राष्ट्र के युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने वाले मुद्दों पर मुखरता से आवाज उठाई है। तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता, समानता और भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप बदलाव सुनिश्चित करने के प्रति उनका यह प्रयास संसद में उनकी सक्रियता और दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके है और युवाओं के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने विद्यालयों और कॉलेजों की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, गरीब विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पुस्तकें तथा बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के प्रयासों से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा दी।

हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र के स्कूलों के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक विद्यालय की आवश्यकता सीधे सांसद स्तर पर सुनी और पूरी की जा सके, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराने की उनकी दूरदृष्टि को दर्शाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments