Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhलोकसभा में गूंजी भिलाई के विद्यार्थियों की आवाज़, सांसद

लोकसभा में गूंजी भिलाई के विद्यार्थियों की आवाज़, सांसद

नई दिल्ली/रायपुर। लोकसभा में रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने भिलाई टाउनशिप एवं उससे जुड़े खनन क्षेत्रों में संचालित सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के विद्यालयों से जुड़े महत्वपूर्ण जनहित के मुद्दों को लोकसभा में प्रभावी ढंग से उठाकर एक बार फिर अपनी सजगता, संवेदनशीलता और दूरदर्शिता का परिचय दिया है।

श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में इस्पात मंत्री से भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित विद्यालयों की संख्या, उनके भौतिक अवसंरचना के नवीनीकरण एवं उन्नयन की योजनाओं तथा शिक्षकों की उपलब्धता और उनके व्यावसायिक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पर जानकारी मांगी।

– Advertisement –

सांसद बृजमोहन का कहना है कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत आधारशिला है। भिलाई टाउनशिप एवं खनन क्षेत्रों में संचालित सेल–बीएसपी के विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित, आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा संचालित विद्यालयों में आधारभूत संरचना का सतत उन्नयन, योग्य शिक्षकों की उपलब्धता और उन्हें आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से सशक्त करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप समग्र एवं भविष्योपयोगी शिक्षा मिल सके।

केंद्रीय इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारास्वामी ने बताया कि, सेल-बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप एवं खनन क्षेत्र में कुल 10 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनकी नियमित मरम्मत एवं रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही, योग्य शिक्षकों की सुनियोजित तैनाती एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप सीबीएसई द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास की भी समुचित व्यवस्था है।

– Advertisement –

Ad image

सांसद बृजमोहन ने यह भी स्पष्ट किया कि वे भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के प्रत्येक बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए संसद से लेकर जमीन तक निरंतर आवाज उठाते रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनदेखी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में यह विषय उठाकर न केवल भिलाई के हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों की चिंताओं को आवाज़ दी, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्ता, सुरक्षा और आधुनिकता से कोई समझौता न हो।

उनकी यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में जवाबदेही, पारदर्शिता और सतत सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भिलाई सहित छत्तीसगढ़ के नागरिकों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस सार्थक और जनहितकारी प्रयास की सराहना की है, जो यह दर्शाता है कि वे सदैव शिक्षा, युवाओं और भविष्य निर्माण के मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments