Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedलाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां

लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां


IPL Auction Live Streaming : आईपीएल (Indian Premier League) ऑक्शन को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हर साल की तरह इस बार भी सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि कौन-सी टीम किस खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाएगी। अगर आप भी IPL Auction Live Streaming से जुड़ी पूरी जानकारी चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है।

कब शुरू होगी आईपीएल ऑक्शन नीलामी?

बीसीसीआई द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल ऑक्शन की नीलामी दोपहर में शुरू होती है। आमतौर पर नीलामी की शुरुआत दोपहर 2:30 बजे (IST) से होती है। ऑक्शन से पहले प्री-शो और एक्सपर्ट एनालिसिस भी दिखाया जाता है, जिससे दर्शकों को टीमों की रणनीति समझने में मदद मिलती है।

कहां देखें IPL Auction Live Telecast?

आईपीएल ऑक्शन का सीधा प्रसारण देश के प्रमुख स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जाता है। Star Sports Network के विभिन्न चैनलों पर आईपीएल ऑक्शन को लाइव दिखाया जाएगा।

ऑनलाइन कहां देखें IPL Auction Live Streaming?

जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर ऑक्शन देखना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है। यहां दर्शकों को लाइव बोली, खिलाड़ियों की कीमत और टीमों की रणनीति से जुड़ी हर अपडेट रियल टाइम में मिलती है।

कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए 1,300 से भी अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उनमें से केवल 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए थे. मगर 10 टीमों के स्क्वाड में सिर्फ 77 स्लॉट खाली हैं. इसका मतलब उनमें से अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिक पाएंगे.

सबसे ज्यादा स्लॉट कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खाली हैं, जो अधिकतम 13 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 10 स्लॉट खाली हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीम में अभी पांच-पांच स्थान खाली हैं.

किसके पास कितना पैसा बचा है?

आईपीएल ऑक्शन 2026 में सबसे ज्यादा पैसा कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास भी 43 करोड़ से ज्यादा पैसे हैं. मुंबई इंडियंस के पर्स में केवल 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं.

KKR- 64.3 करोड़

CSK – 43.4 करोड़

SRH – 25.5 करोड़

LSG – 22.95 करोड़

DC – 21.8 करोड़

RCB – 16.4 करोड़

RR – 16.05 करोड़

GT – 12.9 करोड़

PBKS – 11.5 करोड़

MI – 2.75 करोड़

फैंस के लिए क्या रहेगा खास?

आईपीएल ऑक्शन के दौरान फैंस को लाइव कमेंट्री, एक्सपर्ट्स की राय, टीमों के बचे हुए पर्स की जानकारी, हर खिलाड़ी की कीमत की अपडेट जैसी तमाम जानकारियां एक ही जगह मिलती हैं।

IPL Auction Live Streaming मिस न करें। दोपहर 2:30 बजे से Star Sports पर टीवी और JioHotstar पर ऑनलाइन ऑक्शन का पूरा रोमांच देखा जा सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments