Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeIndiaकर्मचारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा

कर्मचारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने दुर्ग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांव आलबरस,खुरसुल, महमरा सिलोदा, खपरी, चांगोरी, खाड़ा, रुदा भोथली, तीरगा, झोला, कोलिहापुरी पीसेगांव,इन गांवों में बारिश में जल भराव बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाता है प्रदेश में रुक रुक कर भारी बारिश लगातार हो ही रहा है आज डुबाना क्षेत्र का विधायक ललित चंद्राकर ने सर्वे किया और लोगों से मिलकर कुशछेम जाना और लोगों की समस्या सुनी और अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में रुक रुक भारी बारिश लगातार हो ही रहा है जिससे दुर्ग जिला में बाढ़ स्थिति पैदा हो गया है मेरे विधान सभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण अंर्तगत बहुत सारे गांव प्रभावित हुआ है और गांव जल भराव की स्थिति निर्मित हो गया है जिसे किसानों फसल, घरों में पानी भर गया था मकान क्षति पूर्ति हुआ है जनमॉल की क्षति हुआ है उसका सर्वे करने के लिए जिला. सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ सभी अधिकारी कर्मचारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ हीं जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से समस्त सचिव, पटवारी मैदानी अमले को दिशा निर्देश प्रदान किया और कहा की जहां जहां बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई थी उस प्रभावित एरिया का सर्वे करे और प्रभावित एक एक परिवार के लोगो से मिले और जो जनमॉल, किसानों का फसल की छती पूर्ति हुआ है।उसका आंकलन करे और एक रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रेषित करे और राजस्व परिपत्र के अनुसार जो उचित मुआवजा राशि शासन ने जो निर्धारित किया है उसको प्रदान करे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष लिकेश्वर देशमुख पुराण देशमुख गिरेश साहू सुरेश साहू, भूपेंद्र बेलचंदन , प्रवीण श्रीवास्तव नरेंद्र देशमुख प्रदीप देशमुख, ताम्रज्ध हेमंत यादव, भूखऊ साहू, मोहित साहू, पुनाराम देशमुख, विजय देशमुख, बाबूलाल देशमुख, शंकर लाल यादव गोविंद देशमुख, उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments