Shubman Gill Injury : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारत को करारा झटका लगा है। टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के चलते अभी अस्पताल में भर्ती है और अब इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।

बता दें गिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह अब ऋषभ पंत कप्तानी संभाल रहे हैं।
डॉक्टरों की निगरानी में है गिल
BCCI ने बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में जब भारतीय कप्तान शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौटे तो उसके बाद उन्हें वहां से सीधे अस्पताल ले जाया गया था। गिल अभी अस्पताल में डाक्टरों की देखरेख में हैं।
IND vs AUS 4th T20I : चौथे टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, सीरीज में ली 2-1 की बढ़त




