मुंबई। Border 2 : बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म “Border 2” को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 1997 की सुपरहिट फिल्म Border की यह सीक्वल 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म से पहले ही सोशल मीडिया पर Comment kar do Ahan trend वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फैंस रील्स बनाकर लिख रहे हैं –

“अगर अहान शेट्टी इस रील पर कमेंट कर देंगे, तो मैं Border 2 ज़रूर देखने जाऊँगा/जाऊँगी।”
किसी ने परिवार को अपनी सैलरी से फिल्म दिखाने की बात कही, तो किसी ने कमेंट न आने तक टिकट बुक न करने की शर्त रख दी।
इस ट्रेंड की शुरुआत एक फैन की रील से हुई, जिस पर अहान शेट्टी ने खुद कमेंट करते हुए लिखा –
“आप पैसा खर्च मत करो, मैं टिकट्स दूँगा।”बस यहीं से यह ट्रेंड आग की तरह फैल गया।
अब यह सिलसिला इतना आगे बढ़ चुका है कि अभिनेता रितेश देशमुख, क्रिकेटर के.एल. राहुल, अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और खुद सुनील शेट्टी भी इस सोशल मीडिया मज़े में शामिल हो चुके हैं। अहान शेट्टी लगातार फैंस की रील्स पर जवाब दे रहे हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और फिल्म दोनों को जबरदस्त चर्चा मिल रही है।
एक फैन के “अहान कमेंट करेंगे तो Border 2 देखने जाऊँगी” लिखने पर अहान का जवाब था –
“अब तो चार बार देखना पड़ेगा!”
फिल्म प्रमोशन का यह अनोखा और सकारात्मक तरीका लोगों के दिलों को छू रहा है। अहान शेट्टी का कहना है कि अगर उनके एक छोटे से कमेंट से फैंस खुश होते हैं, तो वह यह सिलसिला जरूर जारी रखेंगे।
Comment kar do Ahan trend अब देखना यह है कि सोशल मीडिया का यह क्रेज थिएटर तक कितनी भीड़ खींच पाता है, लेकिन इतना तय है कि “Border 2” ने रिलीज से पहले ही माहौल बना लिया है।
O Romeo Trailer OUT: Shahid kapoor का गैंगस्टर अवतार, शाहिद और Tripti के बीच रोमांस या बदला?




