खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के ग्राम संडी,विचारपुर सहित लगभग 40 गांव के किसान ट्रैक्टर में सवार होकर हजारों की संख्या में छुईखदान पहुंचे।

खैरागढ़। CG NEWS: क्षेत्र में खुलने वाले श्री सीमेंट के विरोध में छुईखदान एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उनके प्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर 11 दिसंबर को होने वाली जनसुनवाई निरस्त करने की मांग की।
साथ ही किसानों ने साफतौर पर कहा कि किसी भी सूरत में श्री सीमेंट प्लांट नही खुलनी चाहिए। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने कलेक्टर से मुलाकात करने और कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिए जाने की मांग को लेकर सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी की।
धीरे-धीरे माहौल बिगड़ता गया और सैकड़ो की संख्या में किसान राजनांदगांव कवर्धा स्टेट हाईवे में पहुंचकर हाईवे में चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद शांतिपूर्ण चल रहा किसानों का आंदोलन उग्र आंदोलन में तब्दील हो गया और युवाओं ने सड़क पर खड़ी कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी इस दौरान एक बस के कांच को भीड़ ने तोड़ दिया। किसानों की भीड़ में शामिल कई उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा लगाई गई बैरीकेडिंग को तोड़ना शुरू किया।
जिसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और उन पर लाठियां बरसाई। एक वक्त ऐसा ऐसा भी आया। जब उपद्रवियों ने पुलिस को दौड़ाया जहां पुलिस को पीछे भागना पड़ा। आखिरकार काफी खींचतान के बाद मामला शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त हुआ। अब देखने वाली बात होगी कि 11 दिसंबर को होने वाली जनसुनवाई में क्या होगा ?




