Sakthi labourer murdered in Kerala : केरल के पलक्कड़ जिले में सक्ती के रहने वाले एक मजदूर की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मृतक रामनारायण बघेल का शव लेकर परिजन पलक्कड़ से रवाना हो चुके हैं। शव को एंबुलेंस से कोच्चि एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है, जहां से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया जाएगा।
रायपुर पहुंचने के बाद शव को आज ही गृह ग्राम सक्ती ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है कि केरल सरकार द्वारा परिजनों की मांगें पूरी किए जाने के बाद शव को लाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है और गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही हैं।
CG News : कांकेर धर्मान्तरण मामले में नया मोड़, चर्च लीडर महेंद्र बघेल ने की घर वापसी, अपनाया हिंदू धर्म




