रायगढ़। CG NEWS : जिले के कबीर चौक स्थित सुश्री होटल के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। साइकिल सवार नेतराम कोसले की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज में पीछे से स्कूटी सवार महिला के टकराने की बात सामने आई है। वहीं, इलाके में अवैध पार्किंग और सड़क पर खड़े वाहनों को लेकर लोगों में भारी नाराज़गी है।
घटना सुबह 7 और 8 के बीच उस समय हुई जब ग्राम भोजपुर सारंगढ़ के निवासी नेतराम कोसले, जो रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 34 सराईभदर में किराए के मकान में रहकर जीवन-यापन करते थे, अपनी पत्नी को निगम में काम पर छोड़कर लौट रहे थे। सुश्री होटल के पास अचानक साइकिल अनबैलेंस हुई और पीछे से आ रही स्कूटी सवार महिला उनसे टकरा गई। टक्कर के बाद नेतराम साइकिल सहित डिवाइडर से जा टकराए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई बड़ा बाहरी घाव नहीं था, लेकिन गिरते ही वे बेहोश हो गए और दोबारा नहीं उठे। घटना के कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई थी।

इलाका लंबे समय से अवैध पार्किंग की समस्या से जूझ रहा है। सड़क के बीचों-बीच वाहनों की लाइन, दुकानों के सामने अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियाँ और दुकानदारों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यापारी सिर्फ सामान बेचने में लगे रहते हैं, सड़क पर हो रहे खतरों से उन्हें कोई मतलब नहीं होता। हादसे के बाद परिजनों ने पीछे से टकराने वाली स्कूटी सवार महिला पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जूटमिल थाना पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मृतक अपने से अनबैलेंस होकर गिरे, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी टकराई ऐसा लगता है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करती है और कबीर चौक क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।




