Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeSportsकौन हैं Sameer Minhas ?

कौन हैं Sameer Minhas ?

Sameer Minhas World Record : अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टॉस गंवाने के बावजूद पाकिस्तान ने भारत के सामने 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल है, जिसकी इबारत लिखी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से अंडर-19 एशिया कप में सबसे बड़ी पारी खेल दी और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। चलिए एक-एक उनके रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।

पाकिस्तान का रिकॉर्ड स्कोर
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की धमाकेदार पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।

– Advertisement –

भारत ने जीता टॉस
भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से भले ही पहला विकेट जल्द गिर गया हो, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के हर बल्लेबाज ने अपना योगदान दिया और अपनी टीम को एक सेफ स्कोर तक पहुंचा दिया।

71 गेंद में शतक
समीर मिन्हास की विस्फोटक पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना शतक केवल 71 गेंद में पूरा किया। उन्होंने 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से यह सेंचुरी पूरी की।

– Advertisement –

Ad image

समीर मिन्हास की मैराथन पारी
पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज ने 152.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंद में 172 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 17 चौके और 9 छक्के लगाए। यह अंडर-19 एशिया कप में किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

बाउंड्री का नया रिकॉर्ड
समीर मिन्हास ने 172 रन की पारी के दौरान 17 चौके और 9 छक्के लगाए। 172 रन में से 122 रन उन्होंने बाउंड्री के माध्यम से बनाए। किसी एक पारी में पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा बाउंड्री से बनाया गया यह सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी है।

अहमद हुसैन के साथ शतकीय साझेदारी
समीर मिन्हास ने अहमद हुसैन के साथ तीसरे विकेट के लिए 125 गेंद में 137 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया। इस साझेदारी के दौरान मिन्हास ने 75 और हुसैन ने 56 रन बनाए।

समीर मिन्हास ने रचा इतिहास
समीर ने इस पारी के दम पर अंडर-19 एशिया कप में 450 रन भी पूरे कर लिए। वह 200 की औसत से एक एडिशन में 450 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments