Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhकान्हा क्लब मैदान में गूंजा

कान्हा क्लब मैदान में गूंजा

 

गरियाबंद। CG NEWS : खेल प्रेमियों के लिए शनिवार का दिन यादगार बन गया, जब कान्हा क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय होरी लाल यादव स्मृति दो दिवसीय वॉलीबॉल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ 20 दिसंबर 2025, सुबह 11 बजे कान्हा क्लब मैदान में हुआ। आयोजन के पहले ही दिन मैदान रोमांच, जोश और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

– Advertisement –

अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन में अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खेल जगत से जुड़े गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रमुख रूप से—जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, वरिष्ठ नागरिक शाबिर भाई, नरेंद्र देवांगन, जीडी उपासने, नपा के पूर्व अध्यक्ष गफू मेमन, नपा उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अज्जू रोहरा, एडीएसएनएल एसपी जितेंद्र चंद्रकार, एसडीओपी निशा सिन्हा, डॉ. उस्मान खान, जिला वॉलीबॉल सचिव हरमेश चावड़ा, वर्षा, आशीष तिवारी, पार्षद छगन यादव, सूरज सिन्हा, निरंजन प्रधान सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

– Advertisement –

Ad image

पहला मुकाबला बना रोमांच की मिसाल

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गरियाबंद खेलो इंडिया और पुलिस टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दो सेट बराबरी पर खत्म किए। निर्णायक तीसरे सेट में गरियाबंद खेलो इंडिया ने 15-12 से बाज़ी मारते हुए मैच अपने नाम किया, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

नॉकआउट मुकाबलों का सिलसिला जारी

प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है। आगे के मुकाबलों में साईं रायपुर, मध्यप्रदेश से आई टीम, कोरबा, कवर्धा और धमतरी की टीमों के बीच रोचक और कड़े संघर्ष देखने को मिलेंगे।

फाइनल मुकाबला कल शाम 7 बजे खेला जाएगा, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने कहा—
“स्वर्गीय होरी लाल यादव ने खेलों के क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने का जो सपना देखा था, यह आयोजन उसी का सजीव रूप है। ऐसे आयोजनों से न केवल प्रतिभा निखरती है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”

एडीएसएनएल एसपी जितेंद्र चंद्रकार ने कहा—
“खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व का सबसे सशक्त माध्यम हैं। पुलिस और आम युवाओं का एक ही मैदान पर खेलना समाज में आपसी विश्वास और सौहार्द को मजबूत करता है।”

एसडीओपी निशा सिन्हा ने कहा—
“युवाओं को नशे और नकारात्मकता से दूर रखने में खेलों की भूमिका अहम है। यह वॉलीबॉल महाकुंभ निश्चित रूप से नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच देगा।”

नपा उपाध्यक्ष आसिफ मेमन ने कहा—
“कान्हा क्लब द्वारा किया गया यह आयोजन गरियाबंद के खेल इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। नगर पालिका हमेशा ऐसे सकारात्मक और जनहितकारी आयोजनों के साथ खड़ी रहेगी।”

, स्व. होरी लाल यादव स्मृति वॉलीबॉल महाकुंभ ने पहले ही दिन यह साबित कर दिया कि गरियाबंद की धरती खेल प्रतिभाओं से भरपूर है। अब सभी की निगाहें कल होने वाले भव्य फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां नया चैंपियन तय होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments