रायगढ़ : जिले में खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से जिला जनपद पंचायत प्रीमियर लीग क्रिकेट–2026 एवं रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लाल मैदान में आयोजित इस खेल महोत्सव में पुरुषों के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
लाल मैदान में आयोजित जिला जनपद पंचायत प्रीमियर लीग क्रिकेट–2026 में कुल 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत जनपद पंचायत पुसौर और जनपद पंचायत लैलूंगा के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुसौर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 94 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी लैलूंगा की टीम पुसौर के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और महज 7.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार जनपद पंचायत पुसौर ने यह मुकाबला अपने नाम किया।मैच में बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्रमोद यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।इसी दौरान महिला खिलाड़ियों के बीच भी रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ हिस्सा लिया।प्रतियोगिता ने महिलाओं की खेल प्रतिभा और सहभागिता को उजागर किया। आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।



