रायपुर। GRAND NEWS: जीवन विहार कॉलोनी, तेलीबांधा रायपुर में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कॉलोनीवासियों एवं संस्था द्वारा भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोतीलाल साहू, विधायक-रायपुर ग्रामीण, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक एवं पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष मनीश राज सिंघानिया एवं उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू ने अपने उद्बोधन में सभी कॉलोनीवासियों एवं सिंघानिया परिवार को 10वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कॉलोनी का वातावरण अत्यंत स्वच्छ एवं हरा-भरा है, और कॉलोनी से जुड़े किसी भी कार्य में वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

संरक्षक राजकमल सिंघानिया ने भी सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कॉलोनीवासी उनके परिवार जैसे हैं, और किसी भी जरूरत पर वे आधी रात में भी उपस्थित होने के लिए तैयार हैं। मंदिर परिसर में श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें श्री मितेशभाई परमार ग्रुप (गोदिया वाला) ने अपनी भक्ति प्रस्तुति दी। तत्पश्चात हुए महाआरती में अतिथिगण एवं कॉलोनी के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में महाप्रसादी का वितरण किया गया तथा राजकुमार राठी भी विषेश रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलोनी के सूरज सिंह बघेल, विजय नथवानी, ऋषिराज सिंघानिया, कमल टंडन, प्रशांत बानी, प्रवीण वाधवानी, पवन चंद्र तिवारी, प्रदीप कुमार तिवारी, टी.के. सरकार, सत्तु सिंह, पुरुषोत्तम छुगानी, अभय अकोलेकर, कैलाश राठी, राजेश राठी, कमलकांत टंडन, युसुफ शरीफ, परमवीर मनचंदा, शरणदीप सिंह सलूजा, अभिजीत अकोलकर, जुगलकिशोर सिंहा, कल्पना सिंहा, नवीन सिंह, रमेश भाकुनी, राजकुमारी द्विवेदी, गोकुल पटेल आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।




