Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeIndiaJannik Sinner ने Wimbledon 2025 खिताब जीतकर रचा इतिहास

Jannik Sinner ने Wimbledon 2025 खिताब जीतकर रचा इतिहास

रायपुर/लंदन। जानिक सिनर ने रविवार को ऑल इंग्लैंड क्लब पर इतिहास रचते हुए पहली बार विंबलडन ट्रॉफी अपने नाम की। सिनर ने ग्रासकोर्ट पर लगातार दो वर्ष से खिताब जीतने वाले स्पेन के कार्लोस अल्‍कराज को तीन घंटे चले फाइनल मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीता। सिनर विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने। इसके साथ ही सिनर ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के फाइनल में अल्‍कराज से मिली हार का भी हिसाब चुकता कर लिया। यह सिनर के करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है। वहीं AITA का प्रतिनिधित्व कर रहे छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और उपाध्यक्ष सुशील बालानी इस ऐतिहासिक मुकाबले के साक्षी रहे।

– Advertisement –

– Advertisement –

Ad image

श्री होरा ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इटली के यानिक सिनर ने विंबलडन 2025 पुरुष सिंगल का खिताब जीत लिया है, उन्होंने फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 3-1 सेट से हराया, 3 घंटे से अधिक समय तक चले इस फाइनल का पहला सेट सिनर हार गए थे, लेकिन उन्होंने इसे अपनी कमजोरी बनाने की जगह अपनी प्रेरणा बना लिया और अगले तीनों सेटों में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। यह मुकाबला न केवल रोमांच से भरपूर था, बल्कि यह पहली बार था जब विंबलडन पुरुष फाइनल में दो ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने थे जिनका जन्म वर्ष 2000 के बाद हुआ है। वे विजेता खिलाड़ी जानिक सिनर को बधाई देते है, साथ ही कार्लोस अल्‍कराज के खेल की भी सराहना करते है। वहीं छत्तीसगढ़ से मुझे AITA का प्रतिनिधि चुने जाने पर आल इंडिया टेनिस संघ का आभार जताते है। श्री होरा ने आगे कहा कि हमने इस रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाया साथ ही यहां की व्यवस्थाओं का अध्ययन भी किया, आने वाले दिनों में प्रदेश में होने वाले आयोजनों में भी ऐसी दुरुस्त व्यवस्था करने की प्रेरणा मिली है।

बता दें कि विंबलडन 2025 मेंस फाइनल में आल इंडिया टेनिस संघ द्वारा छत्तीसगढ़ से छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और उपाध्यक्ष सुशील बालानी को प्रतिनिधि के रूप में चुना जाना पुरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

– Advertisement –

Ad image


जानिए फाइनल मैच की मुख्य बाते 

फाइनल की शुरुआत अल्‍कराज ने आक्रामक अंदाज में की और पहले सेट को 6-4 से जीतकर अपनी बढ़त बनाई। उन्होंने एक जोरदार रिटर्न शॉट से सेट को समाप्त किया और उन्हें दर्शकों का भरपूर समर्थन भी मिला, लेकिन इसके बाद सिनर ने मैच की दिशा बदल दी। दूसरे सेट की पहले ही गेम में उन्हें ब्रेक मिला और उन्होंने एक अहम प्वाइंट जीतने के बाद ‘लेट्स गो’ चिल्लाकर जज्बा दिखाया। एक दर्शक द्वारा उछाले गए शैम्पेन कोर्क के कारण थोड़ी देर के लिए खेल रुका, लेकिन सिनर ने एक क्रॉस कोर्ट विनर लगाकर सेट जीतकर स्कोर बराबर कर लिया।

तीसरे सेट में सिनर ने 5-4 की बढ़त बनाते हुए एक शानदार वॉली से ब्रेक हासिल किया और फिर सेट जीतकर मुकाबले में बढ़त ली। चौथे सेट में भी उन्होंने जल्दी ब्रेक लेकर 3-1 की बढ़त बनाई, और इसके बाद उन्होंने अपने धैर्य और संतुलित खेल से अल्‍कराज को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल में सिनर से हारने वाले अल्‍कराज इस बार वापसी नहीं कर पाए और लगातार तीसरी बार बार विंबलडन खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। उनसे पहले केवल ब्योन बोर्ग, पीट सैम्प्रास रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविक ही यह कारनामा कर पाए हैं।

सिनर के ग्रैंड स्लैम खिताब

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन: 2024,
  • यूएस ओपन: 2024
  • ऑस्ट्रेलियन ओपन:2025
  • विंबलडन: 2025

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments