Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhजंगल में मृत मिला तेंदुआ

जंगल में मृत मिला तेंदुआ

साकेत श्रीवास्तव, खैरागढ़। CG Leopard found dead : छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ वनमंडल के कोपेनवागांव-मुढ़ीपार क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक तेंदुआ रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। जंगल से कुछ दूरी पर राजस्व भूमि में पड़े तेंदुए के शव ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। अचानक सामने आए इस मामले ने वन्यजीव सुरक्षा और अवैध शिकार की संभावनाओं को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह मृत तेंदुआ दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शुरुआती जांच में कुछ ऐसे संकेत मिले हैं जिनसे मौत का कारण और भी संदिग्ध होता जा रहा है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जिस जगह तेंदुए का शव मिला है उस जगह को वन विभाग की टीम ने सुरक्षा बलों के साथ सील कर दिया है।

– Advertisement –

जांचकर्ताओं के अनुसार, तेंदुए के चारों पैरों के नाखून गायब मिले हैं तथा उसका जबड़ा भी वहां मौजूद नहीं था। आसपास खून के धब्बे पाए गए जिससे यह संभावना मजबूत हो रही है कि तेंदुए की मौत कहीं और होने के बाद शव को यहां लाकर छोड़ा गया हो। हालांकि इस संबंध में विभाग ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले विस्तृत जांच का इंतजार करने की बात कही है। मामले की गंभीरता देखते हुए डॉग स्क्वायड को जांच में लगाया गया है और आसपास के गांवों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। विभाग ने वन्यजीव नियमों के तहत तेंदुए का पोस्टमार्टम करवाया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

वन परिक्षेत्राधिकारी आर. के. टंडन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। यदि अवैध शिकार या किसी आपराधिक गतिविधि की पुष्टि होती है तो दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

– Advertisement –

Ad image

CG Crime : टांगी से वार कर 50 वर्षीय अधेड़ की निर्मम हत्या

तेंदुए की मौत की खबर से स्थानीय ग्रामीणों और वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। लोग वन्यजीवों के संरक्षण और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे हादसे भविष्य में न दोहराए जाएँ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments