Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhजादू-टोना बताकर महिला को फंसाया

जादू-टोना बताकर महिला को फंसाया

 नवीन सोनी, कांकेर। CG News : जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में झाड़ फूंक के नाम पर दो सपेरों ने ग्रामीण महिला से डेढ़ लाख की ठगी कर दी, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दोनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

12 जनवरी को महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, कि दो सपेरे उनके गांव बाबू साल्हेटोला आए हुए थे उसी दौरान उनकी बीमार बेटी को देखकर किसी के द्वारा जादू टोना किए जाने की बात कहकर 21 लीटर तेल के साथ पूजा सामग्री और बकरा बलि के लिए 5 हजार की राशि ली इसके अलावा 45 -45 हजार की राशि पूजा विधान के नाम पर तीन बार ली और फरार हो गए।

– Advertisement –

महिला को ठगी का आभास होने पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस ने दो आरोपियों शबीर खान और अफसर खान को गिरफ्तार किया है, एसडीओपी कांकेर मोहसिन खान ने बताया कि दोनों आदतन अपराधी है, जिसमें एक के खिलाफ दूसरे थाना में भी कई अपराध दर्ज है, दोनों ही धरसींवा के रहने वाले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments