Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeBusinessइनकम टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर एवं आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा संयुक्त रूप...

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर एवं आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टू-डे स्पोर्ट्स गाला का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ

इनकम टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर एवं आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित टू-डे स्पोर्ट्स गाला का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव, अध्यक्ष – छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।

मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने कहा कि “व्यस्त पेशेवर जीवन में फिटनेस और आनंद के लिए खेल अत्यंत आवश्यक हैं।”

कार्यक्रम में शंकर नगर के पार्षद श्री राजेश गुप्ता जी शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

अधिवक्ता निखिल अग्रवाल, अध्यक्ष – इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने कहा कि
“खेल दोनों पेशेवर संस्थाओं के सदस्यों के बीच मजबूत आपसी संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी को अपने व्यस्त जीवन में खेलों का महत्व समझना चाहिए।”

सीए विकास गोलछा, अध्यक्ष – आईसीएआई रायपुर शाखा ने कहा कि
“हमारे सदस्यों ने शानदार भागीदारी दिखाई है। वर्षभर हम फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्रिकेट लीग, सॉकर लीग, मैराथन रन, बॉक्स क्रिकेट जैसे कई आयोजन करते रहे हैं। खिलाड़ियों का उत्साह प्रेरक है।”
इस खेल महोत्सव में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज और चाइनीज़ चेकर जैसी इंडोर प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणाम

टेबल टेनिस (सिंगल्स – पुरुष)

विजेता: सीए शशांक मोहगे

उपविजेता: सीए गौरव मोदी

टेबल टेनिस (डबल्स – पुरुष)

विजेता: सीए विकास गोलछा एवं सीए गौरव मोदी

उपविजेता: अधिवक्ता जी.एल. अग्रवाल एवं सीए शशांक मोहगे

टेबल टेनिस (महिला)

विजेता: सीए ऋद्धि जैन

उपविजेता: सीए भूमिका साहू


चाइनीज़ चेकर महिला वर्ग

विजेता: सीए सोनम जैन

उपविजेता: सीए प्रिया लोहिया

पुरुष वर्ग

विजेता: सीए मोहम्मद यूसुफ दाऊदी

उपविजेता: सीए दिव्य जैन


शतरंज (पुरुष वर्ग)

विजेता: सीए शुभम अग्रवाल

उपविजेता: सीए यश राठौर


कैरम

सिंगल्स

विजेता: सीए आनंद बेरीवाल

उपविजेता: अधिवक्ता सुप्रभ झा

डबल्स

विजेता: सीए आनंद बेरीवाल एवं अधिवक्ता दुर्गाशंकर साहू

उपविजेता: अधिवक्ता सुप्रभ झा एवं अधिवक्ता प्रवीण शर्मा


बैडमिंटन सिंगल्स एवं डबल्स (पुरुष एवं महिला) की प्रतियोगिताएँ दूसरे दिन आयोजित की जाएँगी, जिनका प्रतिभागी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


सीए मो. यूसुफ दाऊदी एवं सीए रवि जैन ने मुख्य अतिथि सहित सभी सदस्यों का सक्रिय सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।

इस खेल महोत्सव का संचालन एवं समन्वयन
अधिवक्ता विमल श्रीवास एवं सीए विवेक जैन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सीए रश्मि वर्मा एवं सीए ऋषिकेश यादव,इंकमटैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप वर्मा एवं एडवोकेट हरीश बजाज के साथ ही नवीन अग्रवाल, महेंद्र पंसारी,रवि शंकर अग्रवाल, विकास शाह, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, सिए अभिषेक बराडिया, सिए मोहित अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments