खैरागढ़। CG NEWS:संसद सत्र के दौरान राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय देश की सांस्कृतिक धरोहर है और शास्त्रीय कला को समर्पित एशिया का पहला संस्थान है, जहां नृत्य, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट व डिजाइन जैसी विधाओं में अध्ययन होता है। विदेशों से भी विद्यार्थी यहां आते हैं, लेकिन विश्वविद्यालय को अब तक उसका उचित सम्मान नहीं मिला।
तीन दिवसीय खैरागढ़ महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। उन्होंने आर्ट गैलरी का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय की रचनात्मक क्षमता और वातावरण की सराहना की थी तथा इसके विकास में सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

कुलपति प्रो.(डॉ.) लवली शर्मा ने सांसद द्वारा संसद में उठाए गए मुद्दे के लिए आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने के लिए केंद्र से समर्थन मिलना अत्यंत आवश्यक है।
बाइट:- सांसद संतोष पांडे संसद में बोलते हुए




