दूसरे चरण की बुकिंग शुक्रवार को शुरू कर दी जाएगी। इस दूसरे चरण में भी एक आईडी पर केवल चार टिकटें दी जाएंगी। टिकट बुक होने के बाद इसके फिजिकल टिकट के लिए ऑनलाइन बुक कराने वालों को अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर में आना होगा। वहीं, प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़ी फ्री में मैच देख सकेंगे।
Ind vs SA Tickets Raipur आपको बता दें 24 नवंबर को सुबह इंडोर स्टेडियम स्थित टिकट काउंटर पर स्टूडेंट्स के लिए 1500 रुपये वाली टिकट सिर्फ 800 रुपये में उपलब्ध कराई गई। रियायती दर की जानकारी मिलते ही छात्रों की भारी भीड़ सुबह चार बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगी, जिसके चलते लंबी कतारें लग गईं।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें 1 दिसंबर से रायपुर पहुंचना शुरू करेंगी। 2 दिसंबर को दोनों टीमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करने उतरेंगी।
The post Ind vs SA Raipur : आज यहां से खरीद पाएंगे भारत‑साउथ अफ्रीका वनडे टिकट… इनके पास फ्री में मैच देखने का मौक! appeared first on Grand News.



