बिलासपुर। CRIME NEWS: बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित इल्यूम बार में युवकों के बीच हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बार के अंदर और बाहर दोनों जगह अफरा-तफरी और हंगामे के दृश्य साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो और मौके की जानकारी के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है….
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इल्यूम बार के अंदर पार्टी के दौरान दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस शुरू होती है और कुछ ही देर में मामला मारपीट में बदल जाता है। धक्का-मुक्की के दौरान टेबल-कुर्सियां खिसकती नजर आती हैं और लोग बीच-बचाव करते दिखते हैं।
विवाद इतना बढ़ गया कि युवक बार से बाहर निकल आए, जहां वीडियो के दूसरे हिस्से में सड़क पर दोनों गुट एक-दूसरे पर हमला करते दिखाई देते हैं। माहौल में अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति भी नज़र आती है। हालांकि विवाद की वजह वीडियो में स्पष्ट नहीं दिखती, लेकिन लड़ाई का वीडियो मामला साफ स्पष्ट हो रहा है कि आगे मामला कितना बढ़ सकता था….
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सिरगिट्टी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो की पहचान और अन्य फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी जांच की जा रही है, और यदि वीडियो में और लोग शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने शहर में बारों में आए दिन हो रहे झगड़ों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं…..




