हरियाणा में खिला कमल

हरियाणा में खिला कमल हरियाणा में खिला कमल

हरियाणा के रुझानों में बीजेपी जबरदस्त बहुमत के साथ जीत दर्ज कर रही है। वहीं कांग्रेस को 40 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है। अब रुझान भी परिणामों में बदल रहे हैं। बीजेपी के मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट सीट से आगे हो गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी सीट पर बड़े अंतर से से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन कर सीएम नायब सैनी को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। एग्जिट पोल के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस को प्रदेश में 10 साल बाद सरकार बनाने का भरोसा था। हालांकि, असल नतीजे बिल्कुल उलट हैं। हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर चुनाव नतीजों को लेकर जानकारी दी। लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला था।
लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के परिणाम का इस्तेमाल विजेता द्वारा अन्य राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा, जहां अगले कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। हरियाणा की 90 सीट पर 464 निर्दलीय और 101 महिलाओं सहित कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीटों पर पांच अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। कई एग्जिट पोल ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया है। इस बार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर कहा, ‘सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है। ये ऐतिहासिक विजय है।
कांग्रेस के आरोपों पर ईसी ने दिया जवाब
कांग्रेस के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि हम लोकसभा चुनाव में भी वोटों की गिनती को लेकर प्रक्रिया समझा चुके हैं. सबकुछ स्पष्ट है और सबके सामने है. कोई भी राजनीतिक दल वोटों की गिनती कि प्रक्रिया दोबारा समझना चाहें तो हमें कोई आपत्ति नहीं।


जुलाना से विनेश फोगाट ने जीता चुनाव
हरियाणा में जुलाना विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आई हैं। यहां से पार्टी की उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। विनेश ने बीजेपी के योगेश कुमार को 6015 मतों के अंतर से हराया। इस सीट से इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र लाठेर को 10 हजार 158 वोट से जीती।

कैथल से कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला जीते
हरियाणा चुनाव में कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिली है। यहां से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने जीत हासिल की है। आदित्य ने बीजेपी उम्मीदवार लीला राम 9 हजार से अधिक वोटों से हराया। आदित्य सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे हैं। आदित्य ने इस जीत के साथ ही परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement