Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhहॉस्टल में नवोदय छात्र की मौत

हॉस्टल में नवोदय छात्र की मौत

पिंटू दुबे, बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले दसवीं कक्षा के छात्र हर्षित यादव की निमोनिया से मौत के बाद मामला गरमाने लगा है। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, वहीं हॉस्टल की अव्यवस्था को छात्र की बिगड़ती हालत की बड़ी वजह बताया जा रहा है।

– Advertisement –

बेलगहना निवासी हर्षित यादव, जो 6वीं कक्षा से नवोदय विद्यालय मल्हार में पढ़ाई कर रहा था, शनिवार 22 नवंबर को अचानक बीमार पड़ा। परिजनों को स्कूल की ओर से उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई, जिसके बाद पिता उसे बाइक से बिलासपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हर्षित को निमोनिया बताकर दवाइयाँ देकर घर भेज दिया। लेकिन सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। परिवार उसे तत्काल दूसरे निजी अस्पताल ले गया, जहां आईसीयू में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

– Advertisement –

Ad image

नवोदय प्रबंधन पर बड़ा आरोप

हर्षित के पिता ने नवोदय प्रबंधन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हॉस्टल की स्थिति बेहद खराब है—कमरों में खिड़की-दरवाजे तक नहीं हैं और बाथरूम में दिनभर पानी बहता रहता है, जिससे बच्चों को ठंड लगती है और बीमार पड़ने की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि स्कूल प्रबंधन ने समय रहते ध्यान दिया होता और बेहतर व्यवस्था होती, तो हर्षित की जान बच सकती थी। परिजनों ने अब प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

– Advertisement –

Ad image

CG NEWS : पत्नी की गला घोंटकर हtया, फिर फंदे से झूला पति, दीवार पर लिपस्टिक से लिखकर बताई वजह

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments