Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhगुरुनानक नगर स्थित गुरुद्वारे में 34वां

गुरुनानक नगर स्थित गुरुद्वारे में 34वां

रायपुर। GRAND NEWS : राजधानी रायपुर के गुरुनानक नगर स्थित गुरुद्वारे में 34वां अलौकिक कीर्तन समागम भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस आयोजन के कर्ता-धर्ता प्रीतपाल सिंह चंडोक जी हैं, जिनके सानिध्य में यह कीर्तन दरबार लगातार 34 वर्षों से हो रहा है। 23 जनवरी से 25 जनवरी तक चलने वाले इस कीर्तन समागम में देशभर के विभिन्न शहरों से आए प्रसिद्ध कीर्तनकार अपनी मधुर वाणी से निहाल कर रहे है। जिन्हे सुनने छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों से साध संगतों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी, और पूरे शहर में वाहे गुरु के जयकारों की गूंज रही।

समारोह के अंतिम दिन सगुन फार्म्स में लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा और उनकी पत्नी कुलदीप कौर होरा शामिल हुए। श्री होरा ने समाज के सभी संत, कथा वाचक और वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की और कीर्तन समागम की सफलता की सराहना की। पिछले 3 दिनों से राजधानी रायपुर में गुरुनानक नगर स्थित गुरुद्वारे में सुबह शाम 23, 24, 25 जनवरी को कीर्तन का पाठ किया जा रहा है, देश के प्रसिद्ध कीर्तनकार आए हुए है, इस आयोजन में प्रीतपाल सिंह चंडोक जी की विशेष भूमिका रहती है। मैं अपनी जवानी से अब तक इस आयोजन से जुड़ा हुआ हूँ। इस अयोजन से सिख समुदाय को बहुत फायदा मिला है, गुरबाणी का प्रचार, बच्चों को शिक्षा दी गई, श्री होरा गुरबाणी के लिए वे प्रीतपाल सिंघ चंडोक को बहुत बहुत बधाई देते है।

– Advertisement –

प्रसिद्ध कीर्तनकार भाई हरइकबाल सिंह बाली ने चेयरमैन होरा के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बीते 34 सालों से रायपुर में कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य केवल बच्चों और नई जनरेशन को गुरबाणी के साथ जोड़ना है। वहीं इसे दुनिया तक पहुंचाने का श्रेय ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा और उनके चैनल ग्रैंड न्यूज़ और ग्रैंड के अन्य चैनलों को जाता है, ग्रैंड चैनल द्वारा हर साल सभी प्रोग्राम का लाइव प्रसारण किया जाता है। ग्रैंड चैनल पहले ही अयोजन की जानकारी लोगों तक पहुँचता है, जिससे बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होने पहुंचते है। हमे प्रसन्नता है कि हमारे साथ साथ हमारा ग्रैंड चैनल भी इस सेवा में लगा हुआ है। मैं भगवान से प्राथर्ना करता हूँ कि आपका चैनल रात दिन तरक्की करते रहे और आप दुनिया को गुरुनानक का सन्देश पहुंचाते रहे।

– Advertisement –

Ad image

इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, सिख धर्म के ज्ञानियों में भाई प्रदीप सिंह हजूरी रागी श्याम नगर रायपुर, बाबा बंता सिंह मुंडा पिंड, भाई मेहताब सिंह जालंधर वाले, भाई गुरप्रीत सिंह शिमला वाले, भाई गुरप्रीत सिंह बल्लारवार जालंधर वाले, भाई बलबीर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, भाई अमनदीप सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, भाई हरइकबाल सिंह बाली, जी. एस. भांबरा मौजूद रहे।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments