CG NEWS: बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के पावन अवसर पर आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम ,सिलयारी , में बाबा गुरु घासीदास जी के शोभा यात्रा , पूजा अर्चना व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए|
इस अवसर पर विधायक ने गुरु गद्दी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासीयों के सुख समृद्धि व निरंतर प्रगति की कामना की और गुरु घासीदास बाबा जी के आदर्शों को स्मरण किया।
विधायक अनुज शर्मा ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का यह दिन केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है। गुरु घासीदास बाबा जी एक महान संत होने के साथ ही सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उनका जीवन इस बात का प्रमाण है कि शांति, सत्य और साहस से समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है।
बाबा जी ने आज से सदियों पहले ऊंच-नीच, छुआछूत और भेदभाव के विरुद्ध जो अलख जगाई थी, वह आज भी हमारे समाज के लिए उतनी ही प्रासंगिक है। बाबा का संदेश ‘मनखे-मनखे’ एक समान’ बाबा गुरु घासीदास जी ने उस दौर में समाज को दिशा दिखाई जब समाज ऊंच-नीच, छुआछूत और पाखंड के अंधेरे में डूबा हुआ था। उन्होंने गिरौदपुरी की तपोभूमि से एक ऐसा मंत्र दिया जिसने मानवता की परिभाषा ही बदल दी “मनखे-मनखे एक समान”।
उन्होंने हमे सिखाया कि ईश्वर की नजर में कोई छोटा या बड़ा नहीं है।’सतनाम’ का मार्ग ही जीवन का असली मार्ग है। उन्होंने न केवल मनुष्यों बल्कि पशु-पक्षियों के प्रति भी दया भाव रखने का संदेश दिया।
विधायक अनुज शर्मा ने अपने उद्बोधन में गुरुघाशीदास के लिए कविता प्रस्तुत किए सतनाम के जयकारे से पूरा बस्ती गूँज उठा




