Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeChhattisgarhगांव के मैदानों से ग्लोबल मंच तक—सांसद बृजमोहन

गांव के मैदानों से ग्लोबल मंच तक—सांसद बृजमोहन

रायपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव—युवा शक्ति का महामंच, और अब भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की ऐतिहासिक मेजबानी!

– Advertisement –

रायपुर। CG News: “हम खेलेंगे तो खेलेगा इंडिया” के प्रखर संकल्प के साथ रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव अपनी दूसरी कड़ी में अभूतपूर्व ऊर्जा, उत्साह और सहभागिता का गवाह बना। तिल्दा और धरसींवा विकासखंडों में आयोजित इस महोत्सव में हजारों खिलाड़ियों ने पारंपरिक से लेकर आधुनिक खेलों तक शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की मिट्टी की प्रतिभा को नई पहचान दी।

– Advertisement –

Ad image

आज एमिटी विश्वविद्यालय, खरोरा में हुए विकासखंड स्तरीय आयोजन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का अनुशासित और भव्य स्वागत युवा शक्ति के आत्मविश्वास और राष्ट्रभावना की सजीव झलक था। खम्हरिया, कनकी, सांकरा, खपरी कला जोन के 82 ग्राम पंचायतों से आए 2106 खिलाड़ियों ने कुश्ती, भारोत्तोलन, शतरंज, खो-खो, कबड्डी, फुगड़ी, तैराकी और कई अन्य खेलों में दमखम दिखाया।

– Advertisement –

Ad image

वहीं धरसींवा के परसतराई में 78 ग्राम पंचायतों एवं आसपास के क्षेत्रों से लगभग 3000 खिलाड़ियों ने 13 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल संस्कृति के इस बड़े अभियान को नई ऊँचाई दी।

विजेताओं को सम्मानित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है। जो मैदान में उतरा, वह विजेता है।

 

उन्होंने आगे कहा कि रायपुर सांसद खेल महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रत्येक गांव और प्रत्येक ब्लॉक में खेल संस्कृति विकसित करने का संकल्प है, ताकि ग्रामीण भारत की प्रतिभा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर चमक सके।

 

 

*भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी—सांसद खेल महोत्सव की भावना को राष्ट्रीय सम्मान*

 

इसी बीच भारत को मिली एक ऐतिहासिक उपलब्धि 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी ने देश के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है। अहमदाबाद में होने जा रहा यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शिता, खेल-संस्कृति के लिए सतत संकल्प और विश्व-स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का प्रत्यक्ष परिणाम है।

 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि, “जब धरसींवा, तिल्दा और रायपुर का युवा मैदान में उतरता है, उसी ऊर्जा से भारत जैसे वैश्विक मंचों पर खड़ा होता है। सांसद खेल महोत्सव जैसे प्रयास—गांव से ग्लोबल तक—भारत की खेल यात्रा को मजबूत नींव देते हैं। आज छत्तीसगढ़ के युवा खेल रहे हैं, कल वे कॉमनवेल्थ जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का झंडा लहराएंगे।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देशभर में खेलो इंडिया और फिट इंडिया की संस्कृति स्थापित कर दी है, और सांसद खेल महोत्सव उन्हीं संकल्पों को स्थानीय स्तर पर जीवन्त रूप देने का प्रयास है।

 

 

*भविष्य के चैंपियनों की खोज—रायपुर से कॉमनवेल्थ तक*

 

इस वर्ष के विजेताओं को अब रायपुर में आयोजित होने वाले तीसरे चरण *सुपर फाइनल में भाग लेने का अवसर मिलेगा। यही मंच आगे बढ़कर उन युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं तक पहुंचाने की बुनियाद बना सकता है।

 

युवा खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और संघर्ष को सलाम करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

“युवा खेलेगा… तो छत्तीसगढ़ जीतेगा।

भारत खेलेगा… तो दुनिया देखेगी!”

 

आयोजन में विधायक श्री अनुज शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल जी, जिला अध्यक्ष श्री श्याम नारंग जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जी, एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पियूषकांत पांडे समेत जनप्रतिनिधि, शिक्षा अधिकारी, खेल अधिकारी स्कूली विद्यार्थी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments