Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeChhattisgarhफ्रेंड्स कॉलोनी चोरी मामला; चोरी की तिजोरी बरामद

फ्रेंड्स कॉलोनी चोरी मामला; चोरी की तिजोरी बरामद

CG Crime : रायगढ़ के फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना में रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतरारोड थाना पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर चोरी गई तिजोरी को बंद हालत में बरामद कर लिया है। तिजोरी से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि रिकवर की गई है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए सघन सर्च अभियान चलाया। रायगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि जिले की पुलिस हर मामले में सक्रिय रहते हुए तेजी और गंभीरता से काम कर रही है।

 

– Advertisement –

फ्रेंड्स कॉलोनी में हुई चोरी की घटना में रायगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने न्यू अग्रोहा धाम भवन के पीछे झाड़ियों में छिपाई गई चोरी की तिजोरी को बंद हालत में बरामद किया है। प्रार्थी आलोक अग्रवाल एवं उनके परिजनों की उपस्थिति में तिजोरी खुलवाकर विधि अनुसार पंचनामा कार्यवाही की गई, जिसमें तिजोरी से 27 तोला सोने-चांदी के जेवरात एवं 64 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। बरामद संपत्ति की कुल कीमत करीब 25 लाख 64 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना की रिपोर्ट 29 दिसंबर 2025 को थाना कोतरारोड में दर्ज कराई गई थी।

 

– Advertisement –

Ad image

शिकायतकर्ता गौरव अग्रवाल ने बताया था कि उनके भाई आलोक अग्रवाल निजी कार्य से रायपुर गए हुए थे, इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ग्रिल और ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा, डीएसपी सुशांतो बनर्जी, थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वायड द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है, ताकि चोरी में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जा सके। रायगढ़ पुलिस लगातार हर मामले में सक्रिय रहते हुए अपराधियों तक पहुंचने और पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।

CG Video : छत्तीसगढ़ से दिल दहला देने वाली तस्वीरें: सड़क के अभाव में कंधों पर शव ले जाते दिखे परिजन

ऑस्ट्रेलिया ने T20 World Cup 2026 के लिए टीम का किया एलान, मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments