Thursday, December 25, 2025
Google search engine
HomeEntertainment‘एवेंजर्स डूम्सडे’ का ट्रेलर रिलीज, कैप्टन

‘एवेंजर्स डूम्सडे’ का ट्रेलर रिलीज, कैप्टन

Trailer Released: मार्वल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। कुछ दिन पहले वायरल हुई एक क्लिप में स्टीव रॉजर्स उर्फ कैप्टन अमेरिका की झलक ने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी थी, और अब मेकर्स ने ट्रेलर जारी कर क्रिस इवांस की दमदार वापसी पर आधिकारिक मुहर लगा दी है।

– Advertisement –

Ad image

ट्रेलर में स्टीव रॉजर्स को शांत और सादगी भरे जीवन में दिखाया गया है, जहां वह शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी बन चुके हैं। बिना किसी डायलॉग के यह ट्रेलर भावनात्मक अंदाज में आगे बढ़ता है, जिसमें स्टीव अपनी पुरानी कैप्टन अमेरिका यूनिफॉर्म को देखते नजर आते हैं और अंत में बच्चे को निहारते हुए हल्की मुस्कान उनके चेहरे पर गर्व और जिम्मेदारी का एहसास कराती है।

मेकर्स ने इसी ट्रेलर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘एवेंजर्स डूम्सडे’ 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन जो रूसो और एंथनी रूसो कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं।

– Advertisement –

Ad image

फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर इस बार विलेन के किरदार में नजर आएंगे, जो फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। ट्रेलर सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और कैप्टन अमेरिका की वापसी को मार्वल की सबसे बड़ी वापसी बता रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments