रायपुर। SPORTS NEWS : श्रीलंका में 01 दिसम्बर से 04 दिसम्बर तक आयोजित एशिया मास्टर बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्णपाल सिंह चावला भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्रीलंका के कोलम्बो में आयोजित एशिया मास्टर टूर्नामेंट में कई देश के खिलाडी भाग लेंगे और यह आयोजन श्रीलंका के कोलम्बो में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाडी भाग लेंगें और इसी कड़ी में
50+ आयु वर्ग में स्वर्णपाल सिंह चावला खेलेंगे।

65+ आयु वर्ग में विरपाल सिंह वर्मा एवं
60+ आयु महिला वर्ग में ईरापंथ भी भाग लेगी।
विजेता खिलाडी को 250 डालर की ईनाम राशि दी जायेगी।
इसके पूर्व भी श्री चावला अनेक राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उन्होने जीत हासिल की है।
वर्तमान में स्वर्णपाल युनियन क्लब रायपुर में प्रैक्टीस करते है और उनके ग्रुप में कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी एवं अंतराष्ट्रीय खिलाडी भी खेलते है जिनमें प्रमुखतः संजय भंसाली. शशांक शर्मा, प्रशांन्त शर्मा एवं भारतीय बैडमिंटन संघ के सचिव श्री संजय मिश्रा है, उन्होने स्वर्णपाल को टूर्नामेंट की अग्रिम शुभकामनाएं दी।




