Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedएसईसीएल फिर बनेगी देश की नंबर-1 कोयला कंपनी

एसईसीएल फिर बनेगी देश की नंबर-1 कोयला कंपनी


एसईसीएल फिर बनेगी देश की नंबर-1 कोयला कंपनी


26-Nov-2025 12:56 PM

41वें स्थापना दिवस पर सीएमडी दुहन का ऐलान

छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बिलासपुर, 25 नवंबर। एसईसीएल के 41वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को मुख्यालय परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के वर्तमान और पूर्व शीर्ष पदाधिकारियों, संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, कर्मचारी संगठनों तथा बड़ी संख्या में अधिकारियों-कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नवनिर्मित ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने कहा कि 1985 में स्थापना के बाद से एसईसीएल ने देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत आधार दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि एसईसीएल जल्द ही फिर से देश की नंबर-1 कोयला कंपनी बनेगी।

दुहन ने अपने उद्बोधन में कहा कि कंपनी की पहचान रिकॉर्ड उपलब्धियों के लिए जानी जाती है और आने वाले समय में सुरक्षित खनन, सतत विकास और कोयलांचल परिवार का कल्याण एसईसीएल की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि एसईसीएल सिर्फ ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं, बल्कि हरित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद मुख्य अतिथियों, संचालन समिति, कल्याण समिति, सुरक्षा समिति, सिस्टा, कौंसिल और ओबीसी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का पुष्पहार, शाल और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया। इससे पहले सीएमडी दुहन ने निदेशक मंडल और अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तथा शहीद स्मारक और खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसईसीएल पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और कंपनी की नई वेबसाइट का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन महाप्रबंधक (वित्त) सीडीएन सिंह ने दिया, जबकि संचालन का दायित्व वरुण शर्मा और सी अनुराधा ने निभाया।

अंत में वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments