Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentएक्सीडेंट के बाद कैसी है नोरा फतेही?

एक्सीडेंट के बाद कैसी है नोरा फतेही?

Nora Fatehi Accident: एक्ट्रेस नोरा फतेही का अंबोली के लिंक रोड के पास एक कार एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में नोरा को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि जिस कार में नोरा सवार थीं, उसे एक युवक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने इस मामले में विनय सकपाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के शराब के नशे में होने का शक है।

हादसे के वक्त नोरा फतेही सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने जा रही थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अंदर नोरा को काफी झटका लगा।

– Advertisement –

Ad image

Nora Fatehi car accident latest update एक्सीडेंट के बाद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, हैलो, मैं आप सभी को बता देना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। आज मेरा एक गंभीर कार एक्सीडेंट हुआ था। शराब के नशे में एक शख्स ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर का असर बहुत ज्यादा था और मेरा सिर कार के दरवाजे से टकरा गया था।

आगे नोरा ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। मुझे सिर्फ थोड़ी बहुत चोट आई हैं। थोड़ी सूजन हो गई है। पर मैं ठीक हूं। मैं बहुत आभारी हूं. ये बहुत बुरा हो सकता था। मैं कहना चाहती हूं कि इसीलिए आपको शराब के नशे में गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. वैसे भी मुझे शराब से नफरत है। ‘

– Advertisement –

Ad image

 

भीड़ ने Nidhi Agarwal संग की बदसलूकी, Viral हुआ Video

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments