विनय करिहार, मुंगेली। CG Food Officer suspended : धान खरीदी व्यवस्था में गंभीर लापरवाही के मामले में राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए मुंगेली जिले के जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था, मिलरों द्वारा किए जा रहे उठाव की समुचित निगरानी न होने तथा नियमित निरीक्षण नहीं किए जाने के आरोपों के बाद की गई है।
जांच के दौरान धान परिवहन और उठाव की प्रक्रिया में कई अनियमितताएं सामने आईं, जिन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियमों का उल्लंघन माना गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलंबन 21 जनवरी 2026 से तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
निलंबन अवधि के दौरान अधिकारी का मुख्यालय नवा रायपुर निर्धारित किया गया है। इस कार्रवाई से खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे निगरानी और कड़ी की जाएगी।

CG purchased paddy : CG में 75 वर्षीय किसान का दर्दनाक बयान: धान नहीं बिका तो आत्महत्या करूंगा
CG News : पिता की चिता से अस्थियां चुरा ले गईं मां और मौसी, नाबालिग बच्चों ने संपत्ति हड़पने की साजिश का लगाया आरोप




