भरत सिंह चौहान, सक्ती। CG News : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में धान लेने जा रहे एक ट्रैक्टर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर आग की लपटों में घिर गया।
घटना मालखोदा थाना क्षेत्र के आमदुला गांव की बताई जा रही है, जहां किसानों ने मौके पर मौजूद होकर आग बुझाने की कोशिश तो की, लेकिन तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह जल चुका था।

जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर धान लेने के लिए रवाना हुआ था इसी दौरान अचानक आग लग गई और ट्रैक्टर सड़क किनारे गिर पड़ा। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
किसानों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना मालखोदा की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।




