Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
HomeEntertainmentदेखिए मजेदार रिव्यू एक क्लिक

देखिए मजेदार रिव्यू एक क्लिक

Happy Patel Review: आमिर खान, इमरान खान और वीर दास की जासूसी कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गई है, जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने X  पर अपने रिव्यू शेयर किए हैं। आमिर खान प्रोडक्शंस की इस फिल्म में वीर दास लीड रोल में हैं और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है,

– Advertisement –

Ad image

जबकि आमिर खान और इमरान खान कैमियो में नजर आते हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म का ह्यूमर अलग लेवल का है, डायलॉग्स बेतुके लेकिन बेहद फनी हैं और थिएटर में बैठकर ऐसा महसूस होता है जैसे हेडफोन लगाकर फिल्म देख रहे हों।

– Advertisement –

Ad image

कई दर्शकों ने वीर दास की वाइल्ड कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की, वहीं आमिर खान के कैमियो को हाल के बेहतरीन कैमियो में से एक बताया गया। फिल्म में मोना सिंह ने विलेन ‘मामा’ की भूमिका निभाई है और मिथिला पालकर वीर दास की गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखती हैं, जबकि इमरान खान करीब दस साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करते नजर आए हैं।

कुल मिलाकर, ‘हैप्पी पटेल’ को सोशल मीडिया पर एक अनोखी, अजीब लेकिन एंटरटेनिंग फिल्म बताया जा रहा है, जो खास तरह के ह्यूमर पसंद करने वालों को खूब भा सकती है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments