Thursday, November 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedडीजीपी कांफ्रेंस में सरगुजा आईजी और कमांडेंट गुर्जर को भी न्यौता

डीजीपी कांफ्रेंस में सरगुजा आईजी और कमांडेंट गुर्जर को भी न्यौता


डीजीपी कांफ्रेंस में सरगुजा आईजी और कमांडेंट गुर्जर को भी न्यौता


25-Nov-2025 4:54 PM

एसपीजी की टीम पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 नवंबर। नवा रायपुर में डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कांफ्रेंस में सभी राज्यों से एक आईजी, और एसपी स्तर के अफसर भी रहेंगे। कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ से सरगुजा आईजी व बीजापुर में कमांडेन्ट मयंक गुर्जर भी रहेंगे।

   नवा रायपुर में डीजीपी कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों के डीजीपी, और केन्द्रीय एजेंसियों के अफसर रहेंगे। कुल मिलाकर कांफ्रेंस में ढाई सौ अधिक आईपीएस अफसर रहेंगे। इनमें छत्तीसगढ़ से डीजीपी अरूण देव गौतम तो रहेंगे, और दो अन्य अफसर सरगुजा आईजी दीपक झा, और बीजापुर जिले में 15 बटालियन में कमांडेन्ट मयंक गुर्जर को भी आमंत्रित किया गया है।

 

सूत्रों के मुताबिक डीजीपी कांफ्रेंस  की सारी तैयारियां आईबी ने अपने हाथों में ले लिया है। पीएचक्यू के अफसर सहयोग कर रहे हैं। नवा रायपुर में एसपीजी की टीम पहुंच गई है। बताया गया कि आईबी के डायरेक्टर तपन डेका गुरुवार, और शुक्रवार को रायपुर में थे। उन्होंने कांफ्रेंस से जुड़ी सारी तैयारियों की समीक्षा की थी। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी 28 तारीख की शाम को यहां आएंगे, और 29 को यहां रहेंगे। संभवत: 30 तारीख की की सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीनों दिन यहां रहेंगे। पीएम मोदी नवा रायपुर के स्पीकर हाउस में रहेंगे। जबकि गृह मंत्री अमित शाह राज्य सरकार के मंत्री ओपी चौधरी के बंगले में रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांफ्रेंस  में राज्यों के अफसर पुलिस में आधुनिकीकरण को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। बताया गया कि बैठक में साइबर क्राइम पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इससे निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments